काशीपुर। वार्ड 17 आवास विकास मध्य से भाजपा पार्षद पद के सशक्त एवं जनप्रिय उम्मीदवार पुष्कर विष्ट का चुनाव प्रचार आंधी-तूफान की मानिंद दौड़ रहा है। बुजुवार, महिलाएं और युवा पुष्कर विष्ट को अपना खुला समर्थन देते हुए उनके पक्ष में जी-तोड़ मेहनत करते हुए मतदाताओं के पास जाकर पुष्कर विष्ट ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिना किसी पद पर रहते हुए पुष्कर ने वार्डवासियों की हर पल सेवा की। अब हमारा फर्ज बनता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट देकर पुष्कर को जिताएं और नगर निगम भेजें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-