गढ़ीनेगी (काशीपुर)। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी मंडल दिल्ली की शाखा गढ़ीनेगी में रविवार 3 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ नैनीताल जोनल प्रभारी जसविंदर सिंह जी द्वारा किया जाएगा। विशाल रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विजय सुधा (मुखी) संत निरंकारी मंडल शाखा गढीनेगी की ओर से उक्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रमुख प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-