काशीपुर। वार्ड-17 आवास विकास मध्य से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सेठी के समर्थन में मंगलवार, 21 जनवरी को सुबह 10 बजे वार्ड 17 में रोड शो किया जाएगा। राजकुमार सेठी ने वार्ड केसमस्त मतदाताओं से रोड शो में शामिल होने का आहवान करते हुए आगामी 23 जनवरी को अपने चुनाव चिन्ह 🚌बस पर मोहर लगाने का आहवान किया है। उधर, चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं ने आज भी उन्हें भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिलाया। राजकुमार सेठी के समर्थकों ने बताया कि राजकुमार सेठी की चुनाव चिन्ह रूपी 🚌बस समूचे वार्ड में तेज रफ्तार से दौड़ रही है और मतदाता रूपी सवारियां उसमें बढ़ती जा रही हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-