काशीपुर। वार्ड-30 कानूनगोयान पक्काकोट, रजवाड़ा और पुष्पक विहार में निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अश्वनी कुमार की चुनावी 🚌 बस बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रही है और ओवरलोड हो चुकी बस में भी मतदाता रूपी सवारियां चढ़ने को तैयार हैं।
एडवोकेट अश्वनी कुमार ने वार्ड के समस्त मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को
अपने चुनाव चिन्ह 🚌बस पर मोहर लगाने का आहवान किया है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता उन्हें भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट अश्वनी कुमार के समर्थकों ने बताया कि एडवोकेट अश्वनी कुमार की चुनाव चिन्ह रूपी 🚌बस समूचे वार्ड में तेज रफ्तार से दौड़ रही है और मतदाता रूपी सवारियां उसमें बढ़ती जा रही हैं। अश्वनी कुमार की रैलियों और नुक्कड़ सभाओं में भी मतदाताओं का जोश देखने काबिल है। वे “बस” के निशान पर ठप्पा मारो तानकर और अश्वनी कुमार जिंदाबाद के नारों से इस बार वार्ड में पूरी बदलाव का माहौल बना रहे हैं। एडवोकेट अश्वनी कुमार और उनके समर्थकों ने बताया कि इस बार बदलाव तय है। विकास न होने और वार्ड में नशाखोरी से क्षुब्ध मतदाता ने उन्हें भरपूर वोटों से जिताने को आश्वस्त कर रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-