* हमारा वादा-विकास का इरादा * नगर निगम काशीपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 40 कचनाल गाजी के राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह के भतीजे कर्मठ, जुझारू एवं ईमानदार निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों के समर्थन हेतु अपील करते हुए वार्ड की सम्मानित जनता ध्यान को अवगत कराना है कि महेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान रहते * काम जो कराये गये * -ग्राम पंचायत में 100 से ज्यादा निर्माण कार्य कराये। -लगभग 100 से ज्यादा आवासीय एवं भूमिहीन के पट्टे बनवाये। -डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की विधवा एवं विकलांग पेंशन बनवाई। -लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के लिए इंदिरा आवास कॉलोनी बनवाई। -अपनी निजी जमीन शिक्षा विभाग को दान में देकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाया एवं दो मंदिरों को जगह उपलब्ध कराई। -कुमाऊं कॉलोनी में गऊ चारा के लिए जगह उपलब्ध कराई तथा बसे लोगों को आबादी में दर्ज कराया।
-ग्राम कचनाल गाजी में धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराई।
-निर्धन एवं असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु सहायता उपलब्ध कराई। -ग्राम पंचायत कचनाल गाजी एवं कुमाऊं कॉलोनी में प्राइमरी स्कूल में कक्षाओं के लिए नव निर्माण कराया गया।
-ग्राम पंचायत में विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था सौंदर्यीकरण कराना शामिल हैं। *इन सभी उपलब्धियों को देखते हुए ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।* इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए जनता की मांग पर महेंद्र सिंह के भतीजे मनदीप सिंह ढिल्लों को वार्ड पार्षद पद हेतु निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतारा गया है। निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों की सोच अपने चाचा पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह की तरह सिर्फ और सिर्फ विकास की है। * काम, जो हम अब कराएंगे * निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों का कहना है कि पार्षद चुने जाने के बाद उनके द्वारा -वार्ड में कार्यालय स्थापित कर वार्ड वासियों की नगर निगम संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। -सड़क, सफाई और बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी दुरूस्त की जायेगी। -वार्ड में सी.सी.टी.वी. लगवाने का प्रयास किया जायेगा। -वार्ड में सीवर एवं जल समस्याओं का निराकरण जल्द कराया जायेगा। -वार्ड में खराब हैण्डपंपों की मरम्मत करवाने के साथ ही नये हैण्डपंपों की व्यवस्था कराई जायेगी। -वार्ड की नई आवासीय कालौनियों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जायेगी। -वार्ड को अमृत योजना में शामिल कर शुद्ध पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। -मानपुर बिजलीघर के ग्रामीण फीडर को शहरी फीडर से जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। -वार्ड से निकल रहे गैबिया नाले को पक्का कराया जाएगा। -गड्ढा कालौनी में जगह उपलब्ध कराकर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों ने वार्ड के सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-