काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-30 कानूनगोयान, पक्काकोट, रजवाड़ा और पुष्पक विहार से निर्दलीय प्रत्याशी रीना शर्मा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड में धूमधाम से रैली निकालकर विरोधी प्रत्याशियों को अपनी ताकत का अहसास करा दिया। उनकी रैली ने विरोधियों की नींद उड़ा दी। रीना शर्मा ने हाथ जोड़कर मतदाताओं से अपील की कि 23 जनवरी को अपनी मोहर “ऊन का गुल्ला” पर लगाकर उन्हें कामयाब करें। उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वे इस वार्ड का विकास करने को कृतसंकल्पित रहेंगी। रीना शर्मा के समर्थकों ने बताया कि चुनाव में उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-