January 23, 2025
Screenshot_2025-01-23-18-51-44-54
Spread the love

रुद्रपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी और कोतवाल मनोज रतूड़ी के बीच गहमागहमी हो गई। मामले में तूल पकड़ा तो कोतवाल ने बल का प्रयोग कर परवेज को वाहन में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान परवेज के सिर पर चोट लग गई। इस पर परवेज का पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। परवेज ने कोतवाल पर जमीन पर गिराकर डंडे से पीटने का आरोप मढ़ा।
वृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी परवेज भूतबंगला में बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए बूथ के बाहर बाइक पर पहुंचा था। इसी बीच कोतवाल रतूड़ी पुलिस बल के साथ पहुंचे और परवेज को बार-बार बूथ के बाहर बाइक से चक्कर नहीं लगाने की हिदायत दी। इस पर परवेज ने पुलिस की टोका आपत्ति जताई तो उनकी कोतवाल से नोकझोंक हो गई। इस पर कोतवाल ने बल प्रयोग कर उसे वाहन में बैठा दिया। इस दौरान परवेज के सिर पर चोट लग गई। इस पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई, वहां पर परवेज का प्राथमिक इलाज किया गया। यहां परवेज ने रोते हुए कहा कि वे बूथ के बाहर खड़े थे। इस पर पुलिस ने उनके सिर पर डंडे मारे और जमीन पर गिराकर मारा। उन्होंने कोई गलती नहीं की और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ अस्पताल पहुंचे और परवेज का हाल जाना। कोतवाल रतूड़ी ने कहा कि परवेज मतदाताओं को डिस्टर्ब कर रहा था। उसे समझाया गया तो वह उनसे भिड़ गया। उन्होंने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन सिर पर डंडा मारने का आरोप गलत है। संभवत: वाहन में बैठाने के दौरान उसने अपना सिर वाहन में मार दिया होगा। वहीं, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जो घटना हुई है, वो ठीक नहीं है। सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मिलकर जो खेल खेल रहा है, उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। सरकार एकतरफा चुनाव चाहती है। सरकार के इशारे पर सब हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *