December 23, 2024
Screenshot_2024-03-03-12-44-40-93.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर/रुद्रपुर।एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ को कुंडा थानाध्यक्ष और कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी को एसओजी काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है।  एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने शनिवार देर रात इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक दर्जनों ट्रांसफर किये हैं। एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ को कुंडा थानाध्यक्ष, जबकि इंस्पेक्टर संजय पाठक को पुलिस लाइन से एसओजी उधमसिंहनगर का प्रभारी बनाया गया है। सूर्या चौकी के प्रभारी एसआई राजेन्द्र प्रसाद को प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी बनाया गया है। प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी विनोद जोशी को एसओजी काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है। एसओजी रुद्रपुर में तैनात एसआई मनोज धोनी को सूर्या चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेंद्र रिंगवाल को एसओजी रुद्रपुर भेजा गया है। एसआई पंकज बेलवाल को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा तथा एसआई राकेश राय को प्रभारी सीएम हेल्पलाइन/ शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय बनाया गया है। एएसआई के ट्रांसफर  करते हुए गोपाल बजेठा को कोतवाली रुद्रपुर से अभियोजन रुद्रपुर, रविन्द्र सिंह को थाना नानकमत्ता से आईटीआई, दीपक चौहान को थाना रुद्रपुर से थाना कुंडा, बृजेन्द्र शर्मा को कातवाली सितारगंज से मालखाना मोहर्रिर सितारगंज, उपेन्द्र यादव को कोतवाली जसपुर से थाना नानकमत्ता भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन से एसएसआई सावित्री सैल्ला को सीओ ऑफिस खटीमा, बृजेश कोठारी को एसएसपी वाचक शाखा, कुन्दन सिंह को एसएसपी का वाचक, नाथ सिंह, पूरन चंद्र पांडे तथा प्रकाश सिंह नेगी को थाना खटीमा, नारायण दत्त जोशी, होशियार सिंह तथा प्रकाश चंद्र जोशी को कोतवाली सितारगंज भेजा गया है। एएसआई सुरेश सिंह ढेक को थाना गदरपुर, अमित कुमार को थाना रुद्रपुर, जगदीश सिंह, राम सिंह तथा प्रमोद कुमार जोशी को थाना किच्छा, कृपाल सिंह को थाना नानकमत्ता, अनवर अहमद को दिनेशपुर, भूपेन्द्र सिंह भाकुनी को थाना झनकईया, एएसआई प्रकाश चंद्र को थाना पुलभट्टा भेजा गया है। काशीपुर कोतवाली में तैनात हे. कां. रणजीत प्रसाद को थाना किच्छा, गणेश चंद्र को थाना केलाखेड़ा भेजा गया है। संतोषी खड़ायत को कोतवाली काशीपुर से एएसपी कार्यालय काशीपुर भेजा गया है। काशीपुर कोतवाली में तैनात कां. विजय कुमार को केलाखेड़ा, मनोज कुमार को जसपुर, हरि शंकर कन्याल को किच्छा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *