काशीपुर। निकाय चुनाव की मतगणना को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। काशीपुर नगर निगम के अलावा जसपुर, महुआडाबरा व महुआखेड़ागंज निकायों के मतों की गणना मुरादाबाद रोड स्थित फल मंडी में होगा। वहां बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियां रखी गईं हैं। एडीएम व रिटर्निंग अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि काशीपुर निगम के मेयर व पार्षदों के मतों की गणना के लिए 40 टेबल लगाई गई हैं। इन टेबलों पर चक्रवार मतों की गणना होगी। जसपुर नगरपालिका क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं। महुआखेड़ागंज नगरपालिका के मतों की गणना के लिए नौ व महुआडाबरा नगरपंचायत के मतों की गणना के लिए सात टेबल लगाए गए हैं। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगी। गणना के बाद देर रात तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है। मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस कर्मी व पैरामिल्ट्री फोर्स भी तैनात की गई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-