January 27, 2025
IMG-20230513-WA0156
Spread the love

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा डीएम और एसएसपी को पत्र                              काशीपुर। गदरपुर में एक व्यक्ति द्वारा पंजाबी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने से पंजाबी समाज में रोष व्याप्त है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर को इस संबंध में पवित्र लिखकर तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि अनिल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी शिशु मंदिर रोड गदरपुर ने ग़दरपुर इंटर कॉलेज, पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान सावर्जनिक रूप से हमारे खत्री समाज के प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए पूरे समाज को बुरा भला कहते हुए चुनाव को प्रभावित किया व समाज को अपमानित किया जिसका वीडियो पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे प्रदेश में हमारे समाज में रोष का माहौल उत्पन्न हो गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि तत्काल प्रभाव से जांच उपरांत उचित कार्यवाही करते हुए दोषी को गिरफ्तार किया जाये ताकि प्रदेशभर में फैल रहा रोष शांत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *