काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड में 53वां सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कम्पनी के प्रांगण में 53वें सुरक्षा सप्ताह का आरम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। सर्वप्रथम कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण की गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कम्पनी के कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल, निदेशक प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट कनव अग्रवाल, निदेशक श्रीमती परिधि अग्रवाल एवं तकनीकी निदेशक मुकेश व्यागी ने अपने उद्बोधन में कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये सुरक्षा के प्रति सभी को दृढ संकल्पित होकर कार्य करने का आहवान किया गया। जिसमें उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि वर्तमान वर्ष कम्पनी में बगैर दुर्घटना एवं शून्य क्षति वर्ष के रूप में मनाया जाये। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें एक जागरूकता प्रदर्शनी भी लगायी गयी जो कि जागरूकता सप्ताह समाप्ति तक आयोजित की जायेगी तथा सुरक्षा से जुड़े अत्य आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ तमाम स्लोगन एवं पोस्टर्स आदि को भी प्रदर्शित किया गया। उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विजेता कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त कार्यकम के तहत सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जायेंगी। अन्त में सुरक्षा एवं संरक्षा अधिकारी जय सिंह राजपूत द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में दिये गये महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान के लिये सभी का अभिवादन ज्ञापन किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-