क्या आप अपने बच्चे का एडमिशन कराने के बारे में सोच रहे हैं? तो जरा भी परेशान न हों, तुरंत पहुंचें काशीपुर में लक्ष्मीपुर पट्टी, ढेला रोड स्थित शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल जी हां! स्व.रामप्रसाद वर्मा मेमोरियल शिक्षा समिति द्वारा संचालित राजकीय मान्यता प्राप्त शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल का सत्र 2024-25 आगामी 01 अप्रैल से आरंभ हो रहा है। इस नवीन सत्र में एडमिशन हेतु 01 मार्च से 15 मार्च तक प्रवेश शुल्क में 50% छूट तथा 15 मार्च से 30 मार्च तक 25% छूट दी जा रही है। आइये, हम आपको शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल की विशेषताओं से अवगत कराते हैं। शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल में भारतीय संस्कृति एवं आज के परिवेश के अनुरूप शिक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था है। बच्चों को कम शुल्क में बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। प्रशिक्षित एवं अनुभवी अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। आरंभ से ही कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है। छोटे बच्चों को लाने व ले जाने हेतु आया की व्यवस्था है। स्कूल में अनुशासित एवं शैक्षिक वातावरण है। बच्चों को गीत, संगीत, योग, जीके, कला/क्राफ्ट का ज्ञान एवं प्रतियोगिताओं में भाग दिलाना भी स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है। बच्चों के उचित विकास हेतु हर माह अभिभावक/शिक्षक सभा द्वारा विचार विमर्श किया जाता है। संपूर्ण स्कूल परिसर सीसीटीवी कैमरे एवं वाई-फाई युक्त है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। करीब वर्ष 2002 में स्थापित शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9719280602 या फिर 8923138896 पर सम्पर्क करें। वैसे बेहतर रहेगा कि, शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल ही चला जाए, क्योंकि वहां आपको मिलेंगे प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूजा विश्नोई, जो देंगे आपको और भी अधिक जानकारी। तो सोच क्या रहे हैं! चलिए, मोबाइल नंबर मिलाइये या फिर स्कूल जाइये। जल्दी करें, क्योंकि ये आपके बच्चे के भविष्य की बात है, इसमें देर कतई नहीं होनी चाहिए। याद रहे, शिक्षा आज के युग का महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा व्यक्ति के अच्छे जीवन का निर्माण करती है और बच्चे को शिक्षा ही प्रगति के अच्छे मार्ग पर ले जाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है। इस शिक्षा की कमी को पूरा करने के लिए शिखर पब्लिक प्राथमिक/जूनियर हाईस्कूल आपकी सेवा में सदैव प्रयासरत है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-