February 19, 2025
IMG_20250213_091430
Spread the love

 काशीपुर। दूसरे पति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सरेशाम घटित इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।                                  बुधवार देर शाम कटोराताल पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर घटित इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही सीओ दीपक कुमार, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा और कटोराताल चौकी इंचार्ज विपुल जोशी आदि मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में खान मेडिकल वाली गली, कटोराताल, काशीपुर निवासी मृतका के पुत्र सन्नी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वर्ष 2017 में उसके पिता रमेश चन्द्र का देहान्त हो गया था। वर्ष 2018 में उसकी मां सुनीता देवी ने मौहल्ला ओझान-बांसफोडान निवासी भगवान दास पुत्र तारा चन्द्र से कोर्ट मैरिज कर ली थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सौतेला पिता भगवान दास उसकी माता पर शक करते हुए शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था।        तहरीर में सन्नी ने बताया कि बुधवार 12 फरवरी की शाम वह जिम गया था। करीब सवा आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले उसके दोस्त ने कॉल कर बताया कि तेरे पापा ने तेरी मम्मी को मार दिया है और घर से भाग गए हैं। वह तुरन्त घर पहुंचा तो देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी तड़प रही हैं र पिता गायब हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *