February 19, 2025
IMG_20250213_142855
Spread the love

 काशीपुर। ऐतिहासिक चैती मेला इस बार आगामी 30 मार्च से आरंभ होगा। मेला आरंभ होने से पहले प्रशासन ने पंडा परिवार, पुलिस व नगर निगम प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारी के लिए सुझाव मांगे। इस दौरान टेंडर प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए लोगों ने कहा कि टेंडर महंगा होने से दुकानदार कम आते हैं और मेले का स्वरूप खत्म होता जा रहा है। नगर निगम सभागार में बुधवार को मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, मेयर दीपक बाली व नगर आयुक्त विवेक राय की मौजूदगी में तैयारी को लेकर बैठक हुई। एसडीएम ने बताया कि 15 मार्च से बिजली और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसका निस्तारण 30 मार्च से पहले हो जाएगा। पंडा विकास अग्निहोत्री ने दर्शनार्थियों के लिए टिनशेड व ठहरने की व्यवस्था करने को कहा। एडवोकेट अमरीश अग्रवाल ने चैती मेला के साथ खोखरा देवी मंदिर पर लगने वाली दुकानों की व्यवस्था सही करने और तमाशा बाजार को खुले स्थान पर लगाने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि मेले के नक्शे को अंतिम रूप दिया जाएगा। 11 अप्रैल को चैती मंदिर से मां भगवती का डोला वापस पंडा आवास पहुंचेगा। बैठक में वंश गोपाल अग्निहोत्री, कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, संदीप अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, शिवा अग्निहोत्री, लक्ष्मण अग्निहोत्री, दिलीप सक्सेना आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *