काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मतदाता जागरूकता अभियान SVEEP के अन्तर्गत “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त एवं एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग, मेन मार्केट, महाराणा प्रताप चौक होते हुए महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्राओं ने स्थानीय मतदाताओं के साथ संवाद कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक संख्याा में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर कैम्पस एम्बेसडर डॉ. रंजना, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. मंगला, कु. किरन एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-