February 22, 2025
Screenshot_2025-02-21-15-38-54-32
Spread the love

काशीपुर। कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष अशोक बंसल ने प्रेस को जारी बयान में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के उद्योगों और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार द्वारा स्टार्टअप वेंचर फण्ड और उत्तराखण्ड वेंचर फण्ड की स्थापना से प्रदेश के उद्यमियों को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि उत्तराखण्ड औद्योगिक क्षेत्र में और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा। इसके अलावा, मिलेट मिशन और मत्स्य पालन प्रोत्साहन योजना जैसे कदम कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने वाले हैं। इससे राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सरकार के इन दूरदर्शी फैसलों की सराहना करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में भी ऐसे प्रगतिशील निर्णय लिए जाएंगे, जो उत्तराखण्ड को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *