February 22, 2025
Screenshot_2025-02-21-19-20-43-29
Spread the love

मुरादाबाद।आईएफटीएम विश्वविद्यालय में बीएससी बायोटेक की छात्रा गृहकलेश से तंग आकर संस्थान की बिल्डिग पर चढ़ गई। इसके बाद वह आत्महत्या का प्रयास करने लगी। यह नजारा देखकर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने छात्रा को सुरक्षित नीचे उतार कर परिजनों को सौंप दिया। मामला शुक्रवार दोपहर का है। संस्थान के बीएससी बायोटेक की प्रथम वर्ष की छात्रा अमरोहा जिले की रहने वाली है। दोपहर को जब छुटटी हुई तो छात्रा संस्थान की छत पर चढ़ गई। कूदने का प्रयास करने लगी। कॉलेज में काम करने वाले लोगों ने छात्रा को छत पर चढ़ा हुआ देख लिया। वह नीचे कूदती इससे पहले लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई है। संस्थान के शिक्षक वैभव त्रिवेदी ने बताया की छात्रा मानिसक तौर पर परेशान है। बताया कि उसके कुछ दिक्कत चल रही है। इसके चलते वह परेशान रहती है। संस्थान प्रशासन ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *