February 24, 2025
IMG_20250223_183732
Spread the love

काशीपुर। पिछले दिनों खासी चर्चा में रहे काशीपुर के उद्यमी पिता-पुत्र पर अब स्टोन क्रशर के चार पार्टनर्स ने धोखाधड़ी से 10 एकड़ भूमि का बैनामा कराने और क्रशर के हिसाब-किताब में से करीब 35-40 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने इस मामले में काशीपुर कोतवाल को जांच करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम ढकिया कलां निवासी गुरपेज सिंह, लखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि उन चारों ने काशीपुर के एक फ्लोर मिल स्वामी के साथ मिलकर वर्ष 2016 में ग्राम महादेवनगर में ‘मैसर्स मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज लि. का निर्माण कराया था। यह जमीन उन चारों किसानों की थी। बताया कि उन्होंने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि स्टोन क्रशर के लिए जमीन उनकी थी और निर्माण में सारी रकम फ्लोर मिल स्वामी को लगानी थी। अनुबंध में भूमिधारक पार्टनर्स की 45 प्रतिशत और निवेशक की 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय हुई थी। यह भी तय हुआ था कि जमीन का जो भी मूल्य निर्माण से अधिक होगा, उतनी रकम पांचवें पार्टनर को बाकी चार पार्टनर्स को वापस करनी होगी।क्रशर की डीड में चारों का नाम भी दर्ज होना था। वहीं स्टोन क्रशर का हिसाब-किताब प्रतिमाह करने और क्रशर के कारोबार को सभी पार्टनर की रजामंदी से ही बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। बैंक में खाते के संचालन के लिए दो पार्टनर का नाम अधिकृत किया जाना था। चारों का कहना है कि वर्ष 2017 में संबंधित स्टोन क्रशर चालू हो गया और इसका सारा काम सहमति के आधार पर पांचवें पार्टनर ने किया। आरोप है कि इस दौरान उसने 35 से 40 करोड़ की हेराफेरी कर ली। इतना ही नहीं उसने धोखाधड़ी कर दस एकड़ जमीन भी अपनी पत्नी के नाम करा ली। पार्टनर्स ने पांचवें पार्टनर के पुत्र पर भी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है। मामले में जांच कराई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *