काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने हेतु हरिद्वार से कांवर में पवित्र गंगाजल भरकर ला रहे कांवरियों के काशीपुर से होकर गंतव्य को जाने के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं व्यापारी आशीष अरोरा बॉबी द्वारा भव्य स्वागत कर कांवरियों को फलाहार वितरित किया गया। इस दौरान आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हजारों कांवरिया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आते हैं और अपने-अपने घरों के निकटतम शिवालयों में इस गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक एकता और अखंडता का अनूठा संगम देखने को मिलता है, क्योंकि कांवरियों की सेवा समाज के सभी लोग पूर्ण तन्मयता के साथ करते हैं। उन्होंने सभी की सुख-समृद्धि की कामना भगवान शिव से की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, श्रीमती अलका पाल, मनोज सारस्वत गुड्डू, विपिन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-