काशीपुर (मुकुल मानव)। नगर के श्री गंगे बाबा उदासीनी अखाड़ा आश्रम (मंदिर) के महंत बाबा श्री श्री 1008 लखन दास जी की देखरेख में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर दूरदराज अपने गंतव्य को जाने वाले कांवड़ियों के लिए तीन दिवसीय विशाल भंडारे व विश्राम की व्यवस्था की गई। वहीं महाशिवरात्रि की रात्रि मंदिर परिसर में 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा नगर व देश की खुशहाली के लिए रुद्राभिषेक किया गया ।महाशिवरात्रि पर्व के दौरान दूरदराज के भारी तादाद में शिव भक्त कांवरिये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को काशीपुर से होकर निकलते हैं। इसी को लेकर प्राचीन तपोभूमि श्री गंगे बाबा उदासीनी अखाड़ा आश्रम (मंदिर) के मंहत बाबा श्री श्री 1008 लखन दास ने तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों हज़ारों कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने 5 मार्च से कढ़ी-चावल, उड़द-चावल, खस्ता कचौड़ी, पकौड़े, आलू पूरी, चावल व पनीर आदि की सब्जी व चाय आदि का भंडारा आयोजित किया गया। वहीं श्री श्री 1008 श्री लखन दास जी महाराज ने स्वयं सारी व्यवस्था पर नजर बनाए रखी ताकि किसी भी कांवड़िए, श्रद्धालु व कार्यकर्ता को कोई परेशानी न हो। महाशिवरात्रि को रात्रि 8 बजे से शनिवार 9 मार्च को प्रातः 6 बजे तक नगर व देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के महन्त बाबा श्री लखन दास 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश ज्वाला जी से तपस्या करके वापस ओर आनन-फानन में विशाल आयोजन किया। इस पूरे आयोजन में दैनिक भास्कर के पत्रकार राजेश शर्मा, शिवओम शर्मा, वेद प्रकाश “विद्यार्थी भैया”, रामनरेश, पंडित केवड़ा नन्द, आनन्द, राममुनि महाराज, विनय कुमार, कमल भटनागर, नीलम अग्रवाल, बीना शर्मा, हरिओम समेत तमाम लोगों ने शिविर में सहयोग किया। पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-