काशीपुर। नैनीताल-उधमसिंहनगर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ काशीपुर में आज रविवार 10 मार्च को शाम 3:00 बजे स्टेशन रोड स्थित राधेश्याम बिल्डिंग के बराबर में (जहां स्टेट बैंक था) किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समयानुसार शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-