December 23, 2024
IMG-20240310-WA0202.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यसेवक सदन देहरादून से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कुल 8275.51 करोड़ की 122 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, इसमें 7227.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व 1048.15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर गदरपुर में केन्द्र पोषित जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 9.03 करोड़ की लागत की बरीराई पेयजल योजना का लोकार्पण शामिल है।
कार्यक्रम में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा नगर निगम के ब्राण्ड एम्बेस्डर डॉ. आशुतोष पंत, सहकारिता विभाग द्वारा दिनेशपुर सहकारी समिति की देवेन्द्र कौर व दलविन्दर सिंह को केसीसी डेयरी के अन्तर्गत 1.60 लाख-1.60 लाख तथा बाजपुर सहकारी समिति के बृजेश को पोल्ट्री वैली योजना के अन्तर्गत 1 लाख व अभिषेक को दीनदयाल डेयरी योजना के अन्तर्गत 1 लाख का ब्याजमुक्त ऋण चैक वितरित किये गये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज से पहले इतनी बड़ी धनराशि का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम नही हुआ। इसके लिए उन्होने प्रशासन व जनता को बधाई दी। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में किये गये विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण उत्तराखण्ड के विकास को नई उड़ान देंगें व मील का पत्थर साबित होंगें। उन्होने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है इसके लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है। प्रदेश को सक्षम, मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने सभी से प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होने कहा कि टनकपुर से देहरादून रेल सेवा प्रारम्भ की है जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा एवं सहयोग से उत्तराखण्ड स्वर्णिम विकास किया जा रहा है, उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है, इसके लिए भी मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, डीएसटीओ नफील जमील, एसीएमओ डॉ राजेश, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, डीपीओ व्योमा जैन, अधिशासी अभियन्ता पेयजल ज्योति पालनी, जल संस्थान तरूण शर्मा, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, सहायक निदेशक डेयरी राजेन्द्र चौहान, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित अनेक अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *