December 23, 2024
IMG-20240311-WA0207.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आज सोमवार से दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रो बाल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस महिला प्रतियोगिता आरंभ हुई। उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर एवं राजकीय महाविद्यालय रामनगर सहित कुल पांच टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच डीएसबी केंपस नैनीताल एवं आरएच पीजी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नैनीताल ने काशीपुर को पहले सेट में 11-5 दूसरे सेट में 11-6 से पराजित किया। वहीं, दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर एवं एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने हल्द्वानी को 11-5 एवं 11-6 से पराजित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएच पीजी कॉलेज काशीपुर के प्रधानाचार्य प्रोफेसर वीके अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा एवं चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिससे व्यक्ति का शारीरिक विकास तो होता ही है, उसका मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। अतः हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में खेल से जुड़ा रहना चाहिए। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने इस अवसर पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया की ओर से सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अपना साधुवाद दिया और विश्वास दिलाया कि संस्थान कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर डॉ. नागेंद्र शर्मा ने पुनः आईएमटी संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों में आईएमटी संस्थान को जो भी खेल विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए, उसका सफल आयोजन संस्थान द्वारा किया गया और आगे भी संस्थान से इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद है । इसके पूर्व अतिथियों का मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निदेशक केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *