देहरादून। एसटीएफ द्वारा एक करोड़ कीमत से ज्यादा की स्मैक के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नशा तस्कर के पास 1 किलो 110 ग्राम स्मैक मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ) टीम द्वारा मंगलौर हरिद्वार क्षेत्र से मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली यूपी को 1 किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया गया। मौके से एक अन्य शख्स सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अंधेरे का लाभ उठाते भाग निकला। दौराने पूछताछ कासिम ने बताया कि यह स्मैक वह बरेली से लाया था और मंगलौर में सलमान को देने आया था। एसटीएफ को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली एएनटीएफ टीम में निरीक्षक नीरज चौधरी, उपनिरीक्षक प्रकाश शाह, विकास रावत, सत्येंद्र सिंह,
अपर उप निरीक्षक चिरंजीत सिंह,
हेड कांस्टेबल नरेंद्र पुरी,
सुधीर केसला, मनमोहन, कांस्टेबल राकेश, रामचंद्र, दीपक नेगी, गंभीर, अमित व प्रदीप परिहार थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-