
काशीपुर। कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के मामले में सिपाही व पटवारी को तलब किया गया है। रवि शंकर, निवासी मानपुर, काशीपुर की जमीन ग्राम फिरोजपुर, काशीपुर में है। उक्त जमीन पर 11 अप्रैल 2023 को ही काशीपुर में न्यायालय सिविल जज (जू.डि.) काशीपुर द्वारा स्टे ऑर्डर दे दिया गया था, परन्तु दिनांक 20 मार्च 2025 को समय करीब रात्रि 7:30 बजे प्रेम प्रकाश, सिपाही प्रतापपुर पुलिस चौकी, नरेन्द्र बोरा व काशीपुर तहसील में तैनात पटवारी निर्मला आये, जबकि जमीन पर छोटे बच्चों का स्कूल भी है, परन्तु वहां नाप तोल करने लगे, जब स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखायी, तो इन लोगों ने स्टे ऑर्डर की कॉपी फाड़ दी और कहने लगे कि मैं पुलिस हूं, कुछ भी कर सकता हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, और जमीन पर पटवारी व पुलिस द्वारा कब्जा कराने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में थाना काशीपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिये गये, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई, जिस कारण हारकर रवि शंकर द्वारा प्रेम प्रकाश, सिपाही नरेन्द्र बोरा प्रतापपुर चौकी, थाना काशीपुर, व पटवारी निर्मला के विरूद्ध न्यायालय के आदेश की अवहेलना का वाद दायर किया गया, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा प्रेम प्रकाश, सिपाही नरेन्द्र बोरा प्रतापपुर चौकी, थाना काशीपुर, व पटवारी निर्मला को दिनांक 19 मई 2025 को जवाब देने हेतु न्यायालय में तलब किया गया है।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-