रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 15 मार्च को जसपुर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला सभागार में तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के एक दिवसीय भ्रमण की सभी तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों द्वारा जो भी शिलान्यास एवं लोकार्पण कराने है वे तत्काल सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॅाल लगाये जायेगें। इस लाभार्थी सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, सम्मान पत्र वितरित किये जायेंगे। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच, कुर्सी आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल पर सुचारू विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल संस्थान द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने समय से सभी को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने हैलीपैड पर सभी उचित व्यवस्थाएं करते हुये सेफ हाउस बनाने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, पीडी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, सहायक परियोजना अधिकारी संगीता आर्या, एआरटीओ विमल पाण्डे, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, डीपीओ व्योमा जैन सहित उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, ओसी डॉ. अमृता शर्मा वर्चुल जुड़े थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-