
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने कहा है कि भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई आतंकवादी घटनाओं में मारे गए बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिसके लिए भारत की सेना बधाई की पात्र है और हम उसके शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें अब सुकून मिला है। महापौर दीपक बाली ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के कैंपों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना द्वारा की गई सफल कार्यवाही का स्वागत किया है, और प्रधानमंत्री व भारतीय सेना के हौसले, वीरता और दूरदर्शिता को सलाम किया है। श्री बाली ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से आर पार की जंग हो ही जाए और जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है तब तक कार्रवाई जारी रहे। उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों और इंसानियत का खून बहाने वालों को अब पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए जिसके लिए पूरा देश पाकिस्तान के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एकजुट हुआ खड़ा है। श्री बाली ने कहा कि भारत की बेटियों ने सुहाग उजाड़ने वालों का सिंदूर से सफाया कर जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे पाकिस्तान को अब सबक सीखना चाहिए क्योकि उसके पाले हुए आतंकवादी मारते रहे और हम सहते रहे यह अब नहीं होगा।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-