December 23, 2024
Screenshot_2024-03-10-12-23-24-42.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

नैनीताल। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बुधवार को भीमताल बाईपास में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सांसद अजय भट्ट का स्वागत किया। सांसद भट्ट ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत भरोसा है। उन्होंने जनता के सहयोग से भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भट्ट ने कहा कि जमरानी बांध, केंद्रीय विद्यालय, भीमताल नगर पालिका का गठन समेत नैनीताल जनपद में करोड़ों की धनराशि से विकास कार्य किए हैं। भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा से सांसद अजय भट्ट को जीताने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। संचालन जिला मंत्री नितिन राणा ने किया। इस दौरान आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, भावना मेहरा, प्रदीप पाठक, मनोज भट्ट, योगेश तिवारी, संदीप पांडे, दिनेश सांगुड़ी, मदन गिरी, पंकज जोशी, सुनीता पांडे, राहुल जोशी, शिवांशु जोशी, शरद पांडे आदि मौजूद रहे। इधर भवाली में सांसद अजय भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भट्ट ने कहा कि भवाली में उन्होंने सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पंकज अद्विति, जुगल मठपाल, प्रकाश आर्या, नरेश पांडे, बालम मेहरा, पवन भाकुनी आदि मौजूद रहे। इधर गरमपानी और खैरना में सांसद का स्वागत किया गया। इस दौरान सोबन सिंह, नीरज बिष्ट, दलीप बोहरा, रमेश सुयाल, दयाल दरमवाल, बसंत गोस्वामी, नंदी खुल्बे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *