December 23, 2024
IMG-20240314-WA0242.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। जनता की आवाज पर मुख्य बाजार स्थित छोटा जीजीजीआईसी परिसर में निर्माण किया गया सुलभ शौचालय उद्घाटन के बगैर जनता को समर्पित नहीं हो पा रहा है। अब जबकि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने को है, उद्घाटन न होने से यह सुलभ शौचालय जनता को समर्पित होने में लंबा वक्त लग सकता है। जबकि बाजार आने वाली सैंकड़ों महिला पुरुषों को शौचालय की समस्या से जूझना पड़ता है, जनता चाहती है कि आचार संहिता लागू होने से पूर्व इस सुलभ शौचालय का उद्घाटन कर दिया जाना चाहिए। बताते चलें कि वार्ड संख्या-19 अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित छोटा जीजीजीआईसी परिसर में आम जनता एवं व्यापारियों की भारी मांग पर वार्ड पार्षद गंधार अग्रवाल द्वारा अथक प्रयास कर नगर निगम द्वारा करीब 22 लाख की अनुमानित लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया। निर्माण को काफी समय बीत गया है और अब यह सुलभ शौचालय उद्घाटन की बाट जोह रहा है। अब जबकि हाल-फिलहाल किसी भी दिन लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू होने वाली है, ऐसे में उद्घाटन हो पाना संभव नहीं है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जनसाधारण की मांग है कि आचार संहिता लागू होने से पहले इस सुलभ शौचालय का उद्घाटन कराया जाए। उधर, वार्ड पार्षद गंधार अग्रवाल ने बताया कि वे जल्द जनता को समर्पित करा दिये जाने को प्रयत्नशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *