May 18, 2025
Screenshot_2025-05-17-13-30-33-32
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम महापौर दीपक बाली के कार्यकाल के 100 दिन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर ओबीसी समाज की ओर से राजकुमार यादव एवं कविता यादव (पूर्व पार्षद) ने महापौर दीपक बाली को बधाई देते हुए उन्हें भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की तथा दीपक वाली एवं वार्ड 19 के पार्षद शिवांश गोले का पटका डालकर नगर निगम कार्यालय में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अपने शपथ ग्रहण करने के 60 दिन के भीतर 60 करोड़ 17 लाख की 506 नई सड़कों को मंजूरी दी जो वास्तव में अपने आप में अद्भुत कार्य है। आपके द्वारा 40 वार्डों में 4000 लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। केवीआर हॉस्पिटल से धनौरी तक तथा कुमाऊँ प्लाजा होटल से परमानंदपुर तक सड़क का सौंदर्य करण का कार्य भी काशीपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपके द्वारा जो आठ चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा एवं मोहल्ले के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं इसकी क्षेत्रभर में प्रशंसा हो रही है। आपके द्वारा जीजीआईसी का आधुनिकीकरण होना भी काशीपुर के लिए गर्व की बात है। आपके इस अद्भुत एवं अकल्पनीय बेमिसाल कार्यों के लिए क्षेत्रवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे। ओबीसी समाज श्री बाली के समाज हित में किए गए 100 दिनों में अतुल्य कार्य के लिए आपको हृदय से बधाई देता है तथा आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुनः विश्वास व्यक्त करता है कि आगामी 5 वर्षों में आपके द्वारा किए गए कार्य काशीपुर के विकास में स्वर्ण अक्षरों में गिने जाएंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद कविता यादव, राजकुमार यादव, कैलाश चंद्र प्रजापति, पार्षद शिवांश गोले, धीरज वर्मा, तरुण वर्मा, अमित शर्मा ,जतिन यादव, शिवकुमार, शालिनी शर्मा, रुचि वर्मा, सचिन आदि ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News