काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पीजी पाठ्यक्रम एमबीए प्रथम सेमेस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार ने बताया कि उक्त पाठयक्रम में इशिका रानी ने सर्वाधिक 79.63 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कोमल रुहेला 76.75 प्रतिशत एवं पल्लवी चौहान 74.63 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक प्रशासन
(पीजी) प्राचार्य (विधि) विभाग, प्राचार्य (यूजी) विभाग, डीन एकेडमिक (पीजी) रजिस्ट्रार (यूजी/पीजी), रजिस्ट्रार (विधि) एवं अन्य समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-