काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में कपिल फिटनेस जिम से आए योगा टीचर सागर यादव ने स्वयंसेवियों को सूक्ष्म, पारंपरिक व्यायाम पावर योगा, प्राणायाम एवं विभिन्न आसन सिखाते हुए योगा के विषय में विस्तृत जानकारी दी शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर स्थल पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जन जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपा चन्याल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मिनाक्षी पन्त एवं कु. सृष्टि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-