काशीपुर (मुकुल मानव)। टैक्स बार एसोसियेशन काशीपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव (2 पद), कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी हेतु चुनाव आगामी 20 मार्च को संपन्न होगा। इसी दिन मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। दरअसल, टैक्स बार एसोसियेशन काशीपुर की बीती 10 फरवरी को होटल पार्क व्यू, मानपुर रोड, काशीपुर में एक मीटिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें द्विवर्षीय कार्यकारिणी (वर्ष 2024-25 व 2025-26) के चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्द्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट एवं सहायक चुनाव अधिकारी विपिन कुमार एडवोकेट को मनोनीत किया गया था। उक्त दोनों अधिवक्ताओं ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। चुनाव 20 मार्च को होगा। बताया कि चुनाव हेतु नामांकन सोमवार, 18 मार्च को नरेन्द्र कुमार रस्तौगी एडवोकेट के कार्यालय स्टेडियम मानपुर रोड काशीपुर में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक किये जा सकेंगे। मंगलवार, 19 मार्च को यहीं पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक नामांकन पत्र वापसी होगी। मतदान बुधवार 20 मार्च को सांय 06 बजे से 07.30 बजे तक होटल अनन्या रीजेन्सी, रामनगर रोड काशीपुर में संपन्न होगा। इसी दिन मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम रात्रि 08 बजे से 08.30 बजे तक घोषित कर दिये जाएंगे। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद संघ द्वारा रात्रिभोज की व्यवस्था की गयी है। मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि किसी भी पद पर एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल होने पर चुनाव बैलेट पेपर से सम्पन्न होगा।
अध्यक्ष व सचिव के पदों के लिये 10 वर्ष की अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस होना आवश्यक है। एक प्रत्याशी केवल एक ही पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। यदि दो पदों के लिये नामांकन किया जाता है, तो उस दशा में केवल एक ही पद के लिये नामांकन पत्र स्वीकार किया जायेगा। उनके द्वारा सम्मानित सदस्यों से निवेदन किया गया है कि वह अपने-अपने समस्त देयों का भुगतान कोषाध्यक्ष को कर दें। टैक्स बार का कोई भी देय बकाया होने पर मतदान एवं नामांकन किया जाना सम्भव नहीं होगा। नामांकन पत्र के साथ वर्तमान कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सेना एडवोकेट से प्राप्त नो डयूज संलग्न करना आवश्यक है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय जिस पद के लिये प्रत्याशी नामांकन भर रहा है उसका शुल्क साथ में जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा न होने पर प्रार्थना पत्र अस्वीकार कर दिया जायेगा। नामांकन पत्र पूर्ण कर मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय काशीपुर में 18 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दाखिल किया जा सकता है। किसी भी विवाद की स्थिति में चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-