देहरादून। उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। दोनाें सीटों पर प्रत्याशी को लेकर जबर्दस्त मंथन चल रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी आज दिल्ली लौट रहे हैं। इसके बाद ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है।
हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं। जबकि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। हालांकि चर्चा है कि हरिद्वार से निर्दलीय विधायक टिकट की लाइन में है। इसके लिए वे शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। जबकि नैनीताल सीट पर प्रत्याशी चयन करना टेढ़ी खीर बना हुआ है। इधर प्रत्याशी चयन में देरी होने से कार्यकर्ताओं का जोश भी ठंडा है, वहीं पार्टी के प्रति नेताओं की निष्ठा भी कम होती जा रही है। कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक रंजीत रावत, डॉ. गणेश उपाध्याय और भुवन कापड़ी का नाम पैनल में भेजा गया था। कार्यकर्ताओं की ओर से यशपाल आर्य को मैदान में उतारने की मांग भी जोर शोर से की गई थी। लेकिन उन्होंने खुद ही कदम पीछे खींच लिए थे। रंजीत के पक्ष में करन माहरा खड़े होना बताए जा रहे हैं, साथ ही लोकसभा की कईं कमेटियों ने उनको प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पास कर हाईकमान को भेजा था। लेकिन हाईकमान के पास पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी और पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल के नाम आ गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार रंजीत, प्रकाश और महेंद्र पाल के नाम पर विचार चल रहा है। अब टिकट किसके हाथ आएगा, ये संभवतः आज शाम तक साफ हो जाएगा। कांग्रेस की कोशिश है कि ऐसा चेहरा सामने आए, जिस पर विरोध के स्वर नहीं उठ सकें। उधर, नैनीताल सीट के लिए भाजपा के एक निष्कासित कद्दावर नेता पर भी कांग्रेस डोरे डालती बताई जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-