काशीपुर। साइबर ठगों ने पूर्व पार्षद से दस लाख रुपए की ठगी करने का प्रयास किया। पूर्व पार्षद के पति द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। स्थानीय मौहल्ला कटरामालियान निवासी राजकुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज सुबह पौने दस बजे उनकी पत्नी पूर्व पार्षद कविता यादव के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। व्यक्ति ने कहा कि आपका लड़का तीन लड़को के साथ रेप केस में पकड़ा गया है और हमारी कस्टडी में है। आप बताओ क्या करना है, यदि केस रफा दफा करना है तो 10 लाख रुपये का इंतजाम कर लो, नहीं तो आपके लड़के को 10 साल की सजा हो जायेगी। जबकि उनका पुत्र उस समय दुकान पर बैठा था। बाद में उन्होंने उस नंबर पर फोन करना चाहा तो फोन नहीं मिला। राजकुमार यादव ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-