काशीपुर। भारतीय वैश्य महासंघ महानगर इकाई, काशीपुर एवं भारत विकास परिषद महानगर इकाई, काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 21 जनवरी को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री वृन्दावन से आ रहे प्रख्यात भजन गायक ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णाश्री अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। विराट भजन संध्या के उपरांत सायंकाल 7 बजे से भोजन भण्डारा एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। भारतीय वैश्य महासंघ महानगर इकाई, काशीपुर के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद महानगर इकाई, काशीपुर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने संयुक्त जानकारी देते हुए सभी सनातन धर्मप्रेमियों से उक्त धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-