काशीपुर। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के मेंबर वरिष्ठ पत्रकार निखिल पंत के बाजपुर रोड स्थित आवास पर होली मिलन समारोह अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जबर्दस्त धमाल नजर आया। वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग ने बताया कि होली के गीतों पर सब जम कर थिरके। समारोह में आने वाले सभी बंधुओं का वरिष्ठ पत्रकार निखिल पंत ने गुलाल लगाकर और होली की टोपी पहना कर स्वागत किया। समारोह में बिग्रेडियर देवेन्द्र कुमार, कमांडेंट हेमपुर डिपो लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद , आईएमटी की निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, जोगेन्द्र सिंह, मुकुल गोयल, बसंत नंबरदार, ओपी सिंह, राम चन्द्र अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, दीपक कुमार, राम मोहन, रजत सिद्धु आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-