जसपुर। भाजपा नेता डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल कर जीत का परचम लहराएगी। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। ग्राम बैलजुड़ी स्थित अपने आवास पर डा. यूनुस चौधरी ने भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि देश में हर तरफ भाजपा की लहर है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केन्द्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 400 पार का नारा दिया है और जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत देने को तैयार है। डा. यूनुस ने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश में भी विकास की गंगा चौतरफा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासपरक और जनहितैषी योजनाओं से महिला और युवा वर्ग खासे प्रभावित हैं। उन्होंने दावा किया कि नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट भारी वोटों से जीत हासिल करेंगे। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए भरपूर मेहनत में जुटे हैं। इस दौरान राजीव गुंबर, लक्ष्मी कंडारी, इमरान व हाजी फिरासत आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-