काशीपुर। फाल्गुन महीने में होने वाले होली में जहां सभी लोग रंग और गुलाल से होली खेलते नजर आते हैं, वहीं काशीपुर में कई सालों से फूलों की होली खेलने का प्रचलन है। होली से एक दिन पूर्व शहर में फूलों की होली खेली जाती है और शोभायात्रा भी निकाली जाती है। पिछले 11 सालों से काशीपुर में फूलों की होली खेली जा रही है। काशीपुर की सड़कों पर होली की मस्ती में नाचते गाते शहरवासियों ने 11 साल पहले जिस नई परंपरा को जन्म दिया था, उसी को निभाते हुए आज फूलों की होली खेलते नजर आ रहे हैं। राधा कृष्ण होली महोत्सव परिवार की तरफ से पुरानी सब्जी मंडी के पास राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई और शोभायात्रा निकाली गयी, जिसका आगाज गंगे बाबा मंदिर से हुआ। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण का डोला और नृत्य कलाकार हैं, जो ग्वालों के साथ जमकर फूलों की होली खेलते हुए नृत्य कर रहे हैं। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है। श्रृद्धालुजन राधा-कृष्ण के दर्शन कर रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-