किच्छा। गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा की टीम ने 164 किलोग्राम गौमांस समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया। गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा की टीम मय सरकारी वाहन से किच्छा रुद्रपुर से होते हुए दोराहे पहुंचे तो मुखबिर ने आकर बताया कि ग्राम हरलालपुर में साबिर की मीट की दुकान है जहां वह अपने आदमियों के साथ गाय का मांस बेच रहा है, जल्दी करो तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर जब टीम हरलालपुर गांव पहुंची तो मुखबिर ने करीब 35 मीटर पहले मीट की दुकान की तरफ इशारा करते हुए बताया कि इसी दुकान पर गौमांस बेचा जा रहा है। उक्त दुकान पर दबिश दी गई तो मीट की दुकान के बाहर खड़ा व्यक्ति मौका पाकर भाग गया तथा दुकान के अंदर मौजूद दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम फैसल पुत्र अनीस निवासी दो मेला रोड थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जबकि दूसरे ने अपना नाम आरिस पुत्र युसूफ निवासी ग्राम मुड़िया वाला थाना बाजपुर बताया। आगे की पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह मीट की दुकान साबिर पुत्र फिदा हुसैन निवासी केलाखेड़ा वार्ड नंबर 7 आजाद नगर की है, जो भाग गया। मौके पर 164 किलोग्राम गौमांस, एक कुल्हाड़ी, दो चपड़, दो चाकू, दो सूजा, एक काली पन्नी का पैकेट, एक लकड़ी का गुटखा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक डीप फ्रीज, दो मोबाइल व 8060 रुपए नकद बरामद हुए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित नौगाई मौके पर पहुंचे और समस्त कार्रवाई के बाद अभियुक्त तथा माल व नमूना माल लेकर थाना बाजपुर आए तथा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। टीम में
उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ,
हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-