December 23, 2024
Screenshot_2024-03-05-14-27-14-66.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस की रणनीति से ऐसा लग रहा है कि पार्टी हाईकमान ने चुनाव उत्तराखंड के भरोसे छोड़ दिया है। पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी उत्तराखंड नहीं आईं। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में भी राष्ट्रीय स्तर से पार्टी का कोई नेता नहीं पहुंचा। अभी तक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची तैयार नहीं हुई है। इधर, चुनावी रैलियों के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैलियां भी तय कर दी हैं। भाजपा के शीर्ष नेता, मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में डटे हैं। साथ ही पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे। लेकिन चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस हाईकमान की उत्तराखंड में चुनाव को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की नामांकन रैली में दिग्गज नेता मौजूद नहीं रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अल्मोड़ा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल और पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सीट से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद शैलजा कुमारी 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आईं। दो दिनों में पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात की। इसके बाद से प्रदेश प्रभारी दोबारा उत्तराखंड नहीं पहुंचीं। हालांकि, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी का कहना है कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शीघ्र ही पार्टी स्टार प्रचारकों की सूची जारी करेगी। पांचों सीटों पर पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *