लालकुआं। पूर्वाेत्तर रेलवे ने बरेली से लालकुआं, काशीपुर, रामनगर और मुरादाबाद के लिए संचालित की जाने वाली डेमो ट्रेन के स्थान पर बिजली से चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिह के मुताबिक होली पर्व से बरेली से लालकुआं, काशीपुर और मुरादाबाद स्टेशन के लिए मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। नई तकनीक से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक ट्रेन में यात्रियों को त्वरित गति से बेहतरीन सेवा मिल सकेगी। डीजल से चलने वाली डेमू ट्रेन की जगह अब मेमू ट्रेन संचालित की गई है। मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का विधिवत संचालन 26 मार्च से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से मेमू ट्रेन बरेली सिटी से लालकुआं होते हुए काशीपुर पहुंची। 05351 काशीपुर-बरेली सिटी से नई रैक के साथ चलाई गई। पीआरओ ने कहा कि काशीपुर- बरेली सिटी डेमू के स्थान पर अब (05352) काशीपुर -बरेली सिटी मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। रामनगर, मुरादाबाद, लालकुआं मुरादाबाद रूट पर भी डेमू के स्थान पर एक-एक मेमू ट्रेन संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेमू के जो चार रैक हैं, उनमें एक रैक को स्पेयर में रखा गया है। जब कोई रिपेयर को रैक आएगा तो उसके साथ स्थान पर स्पेयर वाले रैक को संचालित किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-