रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरी तैयारियां की हैं। पीएम मोदी की रैली को लेकर मोदी मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। भाजपाई ही नहीं बल्कि अन्य जन भी आज की रैली को ऐतिहासिक बताने में जरा भी हिचक नहीं रहे है। बताते चलें कि मोदी मैदान में आयोजित विजय शंखनाद रैली के जरिए पीएम मोदी यहां लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बिगुल फूंकने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी सघन चेकिंग करते हुए आमजन को प्रवेश दे रहे हैं। डॉग स्क्वायड ने जनसभा के मंच और मैदान की तलाशी ली है।पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। मोदी मैदान के साथ ही सड़कों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। जगह-जगह ढोल नगाड़े बज रहे हैं और मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे हैं। सभी मोदी की एक झलक पाने और उनका भाषण सुनने को बेताब हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-