काशीपुर। मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्री श्याम मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में ओजकवि स्व. अनिल सारस्वत के जन्मदिवस के अवसर पर “एक शाम अनिल सारस्वत के नाम” काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता समाजसेविका सरोज ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण सभा समिति काशीपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा रहे। संचालन कवि प्रतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती एवं ओजकवि स्व. अनिल सारस्वत के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कवि सोमपाल सिंह प्रजापति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और फिर ओजकवि स्व. अनिल सारस्वत की रचना “मरूं जब मैं चिता पर मेरी हिन्दुस्तान लिख देना, गर संभव हो तो तिरंगे का कफन भी देना” का पाठ किया। कवि प्रतोष मिश्रा द्वारा “तुमको तो बस एक कहानी लगती है,
सारी बातों में आसानी लगती है। सैनिक बनना इतना भी आसान नहीं,
उसकी तो संपूर्ण जवानी लगती है।” कवि कैलाश यादव द्वारा “कभी हंस लिये कभी रो दिये। सदा ख़ुद ही ख़ुद में सिमट गये। यूं ही ज़िंदगी गुजर गयी, सभी मंजिलों से गुजर गये।” प्रस्तुत की गई। कवि शकुन सक्सैना ने “जीतने वालों ने अपनी हार को जीत लिख दिया। बिना सोचे समझे जीवन को गीत लिख दिया। “कवि सुरेन्द्र भारद्वाज द्वारा काव्य पाठ किया गया। काव्य संध्या में अमित कुमार शर्मा , अक्षत सक्सैना, तेजस्व गौड़, मनोज शर्मा एवं कर्तव्य गौड़ इत्यादि उपस्थित रहे ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-