December 23, 2024
IMG_20240402_202301.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। जिला मुख्यालय ऊधमसिंहनगर (रुद्रपुर) आये पीएम मोदी का संबोधन आज एक बार फिर जनमानस के अंतर्मन में गहरी छाप छोड़ गया। खासकर, “पहले मतदान फिर जलपान” की अपील लोगों के दिलों की गहराइयों तक पहुंच गई। काशीपुर में इस अपील का खासा असर देखा गया। युवा वर्ग और मातृशक्ति का स्पष्ट कहना है कि पीएम मोदी की अपील स्वीकार्य है। 19 अप्रैल को पहला कार्य वोट डालना ही होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुद्रपुर के मोदी मैदान में आयोजित विजय शंखनाद रैली के दौरान अपने भाषण के समापन पर जनता से मतदान जरूर करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें। मोदी ने कहा कि इस बार गर्मी जरूर अधिक है लेकिन पहले मतदान फिर जलपान करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने और देखने के लिए रैली में आए लोगों के साथ ही आमजन में खासा उत्साह दिखा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता को निराश नहीं किया। रैली स्थल से जब उनका काफिला हेलीपैड की ओर निकला तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार का अपनी ओर का दरवाजा खोल लिया और खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन पर तीखे वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के शहजादे ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। वे कह रहे हैं तीसरी बार भाजपा आई तो देश में आग लग जाएगी। दस साल सत्ता से बाहर होने के कारण कांग्रेस तिलमिला रही है। लोकतंत्र में ऐसी भाषा बोलने वालों को जनता ने चुन-चुनकर बाहर करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। यह मेहनत का ही नतीजा है कि दस साल में 60 साल से अधिक विकास हुआ है। लेकिन मैं इसे केवल ट्रेलर मानता हूं। अगले कार्यकाल में इससे भी बड़े काम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *