December 23, 2024
IMG-20240404-WA0366.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर बार एसोसिएशन ने किया सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट का स्वागत
-वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने रखी काशीपुर को जिला बनाने की मांग
काशीपुर। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का काशीपुर बार एसोसिएशन ने स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग काशीपुर की जनता की सबसे पुरानी व मुख्य मांग है, परंतु किसी भी सरकार ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। अजय भट्ट ने बार एसोसिएशन से समर्थन मांगा और आश्वासन दिया कि काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर जिले की मांग को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, ऊषा चौधरी, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, गिरीश तिवारी, दीपक बाली, हरीश नेगी, कश्मीर सिंह, इंदर सिंह, उमेश जोशी, भास्कर त्यागी, सनत पैगिया, अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *