काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी के यूजी पाठ्यक्रम में संचालित बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम ऑनर्स द्वितीय सेमेस्टर के लगभग 80 विद्यार्थियों ने पंतनगर स्थित पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक भ्रमण कर उद्यमिता के गुणों को सीखा। संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह, पंकज रावत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर रेनू भास्कर के नेतृत्व में गए उक्त छात्र- छात्राओं के दल ने औद्योगिक भ्रमण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कंपनी की एचआर मैनेजर गरिमा करगती ने विद्यार्थियों को पूरे प्लांट का भ्रमण कराया और प्लांट में निर्मित होने वाले परले-जी बिस्कुट और अन्य प्रोडक्ट की निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए उसके प्रोडक्शन, पैकेजिंग एवम डिस्ट्रीब्यूशन आदि के विषय में विस्तार से बताया साथ ही अंत में विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार आसपास के क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करते रहते हैं। संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया एवं प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी इस ओर लगातार प्रयासरत रहते हैं कि संस्थान के विद्यार्थियों को क्षेत्र एवं प्रदेश में स्थापित बड़े-बड़े उद्योगों का भ्रमण लगातार कराया जाता रहे, जिससे विद्यार्थियों के अंदर उद्यमिता के गुण विकसित हो सके।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-