काशीपुर। हिन्दू नव वर्ष 2081एवं नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा साई धाम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर एवं सोसाइटी स्थित सभी घरों में 21,51, 101 दीप समेत 2081 मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ तथा देवी माता के भजनों का भी आयोजन किया गया है। शिव मंदिर को फूलों व झालरों से सजाया जाएगा। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर, सोसाइटी के अलावा आसपास की गरीब बस्तियों में भी मिट्टी के दिए वितरित कर जलवाए जायेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-