काशीपुर। आर्य समाज काशीपुर का 150वां स्थापना दिवस आज मंगलवार, 9 अप्रैल को मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ पूजन एवं भजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आर्य समाज के प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता और मंत्री संजय अग्रवाल के हवाले से जानकारी देते हुए प्रबंध समिति के सदस्य विकल्प गुड़िया ने बताया कि आज सायं 4 से 5 बजे तक वैदिक यज्ञ के पश्चात भजन एवं प्रवचन आदि का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने सभी आर्य बंधुओं एवं धर्म प्रेमी जनता से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-