काशीपुर।एआरटीओ, केवीआर हॉस्पिटल एवं खालसा फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मुरादाबाद रोड पर सरवरखेडा स्थित एआरटीओ चेक पोस्ट पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें करीब 150 लोगों (वाहन चालकों, वाहन स्वामियों एवं यात्रियों की आंखों एवं ब्लड प्रेशर) की जांच की गई। शिविर में आये व्यक्तियों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
सहायक संभागीय परिवहन विभाग काशीपुर आरआई टेक्निकल प्रदीप सिंह ने लोगों से यातायात नियमों का भलीभांति पालन करने की अपील की। उन्होंने यातायात संबंधी जानकारी देते हुए वाहनों को धीमी गति से सावधानी पूर्वक चलाने की बात कही। केवीआर हॉस्पिटल की नेत्र चिकित्सक डा. कनिका अग्रवाल सर्राफ ने कहा कि आज मुरादाबाद रोड स्थित एआरटीओ चेक पोस्ट सरवरखेड़ा में केवीआर हॉस्पिटल द्वारा सहायक संभागीय परिवहन एवं खालसा फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 लोगों ने नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सड़क दुर्घटना आम हो गई है। यदि लोग थोड़ा सी भी समझदारी दिखाएं और नियमों का पालन करें तो दुर्घटना को टाला जा सकता है। उन्होंने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं, खालसा फाउंडेशन से जगमोहन सिंह बंटी ने कहा कि खालसा फाउंडेशन लगातार समाजसेवा के कार्य कर रही है और आज यहां पर सहायक संभागीय परिवहन, केवीआर अस्पताल और खालसा फाउंडेशन ने मिलकर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन के अंतर्गत लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में मोहित बोहरा सहायक संभागीय परिवहन, केवीआर हॉस्पिटल और खालसा फाउंडेशन के लोग मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-